लखनऊ, दिसम्बर 23 -- नगर आयुक्त ने प्रेरणा स्थल के लोकार्पण व स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर किया निरीक्षण नगर आयुक्त के साथ चलने वाले कई अधिकारी हांफे लखनऊ। प्रमुख संवाददाता 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर होने वाले राष्ट्र प्रेरणा स्थल के लोकार्पण को लेकर नगर निगम प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। बंसतकुंज स्थित प्रेरणा स्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मौके पर जन सभा भी संबोधित करेंगे। इसको लेकर मंगलवार को नगर आयुक्त ने छह किलोमीटर पैदल चलकर सफाई व अन्य व्यवस्थाएं देखी। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने नेशनल पीजी कॉलेज से लेकर कुड़िया घाट तक करीब 6 किलोमीटर का रास्ता पैदल तय कर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सड़क, फुटपाथ, नालियां, प्रकाश व्यवस्था और साफ-सफाई की बारीकी से समीक्षा की। मौके पर मौजूद अधिकारियों को उन्होंने साफ शब्दों में निर्दे...