गंगापार, अप्रैल 25 -- वाहन चेंकिग के दौरान बाइक से रहे दो बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए, तलाशी में बाइक की डिक्की से छह किलो गांजा बरामद कर लिया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से हड़कम्प की स्थिति रही। गुरुवार की शाम साढ़े बजे के लगभग पुलिस चौकी प्रभारी सिरसा अनिल कुमार पांडेय एसआई मनोज कुमार व सिपाहियों के साथ सिरसा के अमिलहवा चौराहे पर वाहन चेंकिग लगा रखे थे, रात सात बजे के लगभग बाइक से दो पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन बाइक चालक रूका नहीं। अनहोनी की आशंका देख पुलिस ने पीछा किया तो बाइक से रहे दोनों पकड़ लिए गए, तलाशी में बाइक की डिक्की से छह किलो गांजा मिल गया। पूछने पर एक ने अपना नाम सुग्रीव बिंद पुत्र मूल चन्द्र निवासी रूदापुर ऊंचडीह जबकि दूसरे ने अपना नाम मोहित कुमार पुत्र महेश कुमार निवासी रूदापुर बताया। पुलिस की पूछताछ ...