अंबेडकर नगर, नवम्बर 17 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। मेडिकल बोर्ड ने छह आवेदकों का दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने के प्रार्थना पत्र को निरस्त कर दिया। जांच में जहां आवेदन निरस्त हुआ, वहीं 12 को आंतरिक जांच के लिए जिला अस्पताल रेफर किया है। सोमवार को जिला अस्पताल के टीवी क्लीनिक में दिव्यांग शिविर का आयोजन हुआ। नोडल एवं उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में आयोजित शिविर में 24 ने दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया। मेडिकल बोर्ड ने जांच के बाद छह का दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किया। वहीं 12 को रेफर कर दिया। नोडल ने बताया कि रेफर किए गए आवेदकों को नवंबर माह के चौथे सोमवार के दिव्यांग शिविर ने बुलाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...