धनबाद, दिसम्बर 4 -- धनबाद। झारखंड प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति ने धनबाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर धनबाद के छह कांग्रेस नेताओं को शो-कॉज जारी किया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने बताया कि पार्टी के नेता प्रीतम रवानी, पिंटू तुरी, अवधेश पासवान, राजीव पांडेय ने पार्टी के आंतरिक मामलों को सोशल मीडिया के द्वारा सार्वजनिक मंच पर लाकर पार्टी की छवि धुमिल करने का काम किया है। इसको कांग्रेस पार्टी ने गंभीरता से लेते हुए उक्त लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और कहा गया है कि आप सब अपना स्पष्टीकरण एक सप्ताह के अंदर प्रदेश कार्यालय को समर्पित करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...