पीलीभीत, सितम्बर 13 -- पीलीभीत। सहकारी गन्ना विकास समिति की वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक में वर्ष 2025-26 के लिए छह करोड़ 42 लाख 26650 रुपये का बजट सदन की सहमति से पास हो गया। समिति में कृषक बरातघर बनाए जाने समेत कई प्रस्तावों को पास किया गया। वार्षिक सामान्य निकाय बैठक की अध्यक्षता चौधरी दिग्विजय सिंह ने की। प्रभारी सचिव प्रदीप अग्निहोत्री ने सामान्य निकाय बैठक का एजेंडा पढ़ा। पेराई सत्र 2025-26 में एलएच चीनी मिल को पिछले साल संचालित क्रय केंद्रों के अलावा उमरसड़ द्वितीय-अ, उमरसड़ द्वितीय-ब, उमरसड़ प्रथम को देने और बजाज हिन्दुस्थान मिल को मिल गेट, करनापुर, पौटा, करोड़ एट लखाखास देने का निर्णय लिया गया। त्रिवटीनाथ कैमिकल्स एवं शुगर मिल बहादुरगंज को हैदरगंज-ए, बी, रम्पुरा मिश्र-ए, बी देने का निर्णय लिया गया। इस पर किसानों से राय ली गई। बै...