बदायूं, मई 21 -- परिवहन विभाग द्वारा अनाधिकृत एवं ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला जारी है। एआरटीओ प्रवर्तन ने अंबरीश कुमार ने मंगलवार रात शहर एवं आसपास के रूट पर वाहनों की चेकिंग की। चेकिंग के दौरान आठ ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की। इनमें तीन बड़े ट्रेलर, एक बड़ा ट्रक, दो डीसीएम को सीज कर दिया। दो ओवरलोड वाहन सीज कर दिए। एआरटीओ प्रवर्तन अंबरीश कुमार ने बताया कि चेकिंग का सिलसिला जारी रहेगा। चेकिंग में 1.73 लाख का श्मन शुल्क वसूल किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...