प्रयागराज, जनवरी 25 -- प्रयागराज को मिली छह अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक बसें अब प्रयागराज-वाराणसी रूट पर संचालित होने लगी हैं। पहले इन बसों को लखनऊ, अयोध्या, कानपुर और वाराणसी समेत चार रूटों पर चलाने की योजना थी, लेकिन नई व्यवस्था के तहत फिलहाल सभी छह बसों को एक ही रूट पर लगाया गया है। यात्रियों के लिए राहत की बात यह है कि इन बसों का किराया जनरथ 2x2 बसों के बराबर ही रखा गया है। लीडर रोड डिपो से संचालित हो रही ये बसें सीसीटीवी कैमरों से लैस हैं और पूरी तरह पर्यावरण अनुकूल हैं। इनका संचालन रशियन कंपनी आरजी मोबिलिटी की ओर से किया जा रहा है, जबकि बसों में परिचालक यूपी रोडवेज के ही रहेंगे। बसों के लिए लीडरा रोड वर्कशाप में चार्जिंग स्टेशन भी बनाया जा रहा है। आरएम रविंद्र सिंह ने बताया गया कि 33 आधुनिक बसें प्रयागराज के लिए स्वीकृत हैं। अभी छह बसें म...