फतेहपुर, जनवरी 21 -- जाफरगंज। रिंद नदी पर स्थित खर्राउवा घाट पर बनाए गए वैकल्पिक मार्ग से दर्जनों गांव के सैकड़ों ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नदी को पार कर रहे हैं। करीब 30 किमी का चक्कर काटने से बचने के लिए जान की परवाह किए बिना ही महिलाएं व बच्चे तक नदी पर बने वैकल्पिक मार्ग से आवागमन करने से बाज नहीं आ रहे। जिससे कभी भी होने वाले हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता। खजुहा ब्लाक के रामपुर से कुन्हू का डेरा तक रिंद नदी में पुल का काम निर्माणाधीन है। लेकिन खर्राउवा घाट में बनाए जाने वाले वैकल्पिक मार्ग से सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण लंबी दूरी से बचने के लिए जोखिम के बीच आवागमन करते हैं। ग्रामीण गुड्डू, रामबाबू, मौजीलाल आदि ने बताया कि इस मार्ग से आवागमन में कभी भी दुर्घटना होने की संभावनाएं हैं। ललौली थाना क्षेत्र के कुंहू का डेरा, अकिलाबाद,...