देवघर, मई 8 -- देवघर प्रतिनिधि साइबर अपराध, धोखाधड़ी सहित अन्य आरोपों से संबंधित एक मामले में पूरी सुनवाई के बाद देवघर के अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय-सह-साइबर मामलों के विशेष न्यायाधीश ने छह आरोपितों को रिहा करने का निर्णय सुनाया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार साइबर क्राइम केस नम्बर 25/2019 के इस मामले में आरोपित दिवाकर दास, संजीत दास, अरुण दास, ललन कुमार दास, रोहित कुमार दास व पिंटु कुमार दास को रिहा करने का निर्णय सुनाया गया। साइबर थाना कांड संख्या 49/2019 के इस मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से छह गवाह प्रस्तुत किए गए, पर उन्होंने मामले का समर्थन नहीं किया। अन्तत: विचारण के पश्चात न्यायालय ने उपरोक्त सभी छह आरोपितों को रिहा करने का निर्णय सुनाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...