पटना, मई 20 -- राज्य सरकार ने छह आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) पदाधिकारियों के तबादले किए हैं। गृह विभाग की अधिसूचना के मुताबिक ईओयू के एसपी राजीव रंजन-एक को राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो का एसपी, लोकायुक्त कार्यालय के एसपी राकेश कुमार सिन्हा को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो का एसपी और राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो के एसपी पंकज कुमार को आर्थिक अपराध इकाई का एसपी बनाया गया है। इनके साथ ही बी-सैप 16 पटना के समादेष्टा अनंत कुमार राय को एआईजी ट्रैफिक बिहार, जबकि विशेष सुरक्षा दल के समादेष्टा राजेश कुमार को बी-सैप 16 पटना का समादेष्टा बनाया गया है। वहीं, विशेष शाखा (सुरक्षा) के एसपी मनीष कुमार सिन्हा को विशेष सुरक्षा दल का समादेष्टा के साथ विशेष शाखा (सुरक्षा) के एसपी की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...