बगहा, सितम्बर 25 -- बगहा,हमारे संवाददाता। अवैध हथियार के साथ अपराध करने को साजिश रच रहे अपराधियों पर दर्ज मामले में भी पुलिस पदाधिकारी कोर्ट में गवाही को नहीं उपस्थित हो रहे हैं। जिस कारण न्याय बाधित हो रहा है। ऐसे ही एक मामले में कोर्ट ने छह पुलिस पदाधिकारी और चार जवानों पर वारंट जारी किया है। मामला रामनगर थाना कांड संख्या 227/25 का है। जिसमें अभियुक्तों की पेशी के दौरान पुलिस गवाहों की अनुपस्थिति पर जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ मानवेंद्र मिश्र की अदालत ने कड़ा रुख अपनाया है। अपर लोक अभियोजक मन्नु राव ने बताया कि रामनगर थानाक्षेत्र अंतर्गत आरोपी अवैध हथियार से लैस होकर अपराध करने की साजिश रच रहे थे और इसी आरोप में उन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। मन्नु राव ने बताया कि इस कांड के अनुसंधानकर्ता भी शैलेन्द्र कुमार हीं हैं। न्...