रांची, जुलाई 7 -- रांची, संवाददाता। झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस आर मुखोपाध्याय की अदालत में भूमि घोटाला मामले में आरोपी रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन की याचिका पर सोमवार को सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान अदालत ने ईडी से जवाब मांगा है। पूछा है कि प्रार्थी की ओर से मांगे गए दस्तावेज को कब और कैसे दिया जा सकता है। मामले में अगली सुनवाई पांच अगस्त को होगी। इस संबंध में छवि रंजन की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। जिसमें कहा गया कि ईडी की ओर से इस मामले में जांच के बाद कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई है। जांच से संबंधित कुछ दस्तावेज उन्हें दिया जाए। इसके लिए उन्होंने ईडी को निर्देश देने का आग्रह किया है। इस मामले में ऐसे कुल 49 अविश्वसनीय दस्तावेज हैं, जो ईडी की जांच के हिस्से हैं, जिन्हें छवि रंजन ने मांगे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...