गिरडीह, अक्टूबर 14 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। हरलाडीह ओपी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कसियाडीह के छलकी डैम में फिसलकर गिर जाने से वृद्ध महिला की मौत हो गई है। महिला का शव जब्त कर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया उसके बाद पुलिस ने उसे परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया। बताया जाता है कि हरलाडीह ओपी क्षेत्र अंतर्गत कसियाडीह निवासी वृद्ध महिला बड़की देवी आसपास के गांव में झाड़ू बेचने का काम करती थी। कयास लगाया जा रहा है कि आने जाने के क्रम में महिला डैम में फिसलकर गिर गई थी। सोमवार को गांव के पास डैम में पानी में तैरता महिला का शव देख गांव में हड़कम्प मच गया। ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी हरलाडीह पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही पुलिस शव को जब्त कर हरलाडीह ओपी ल...