गढ़वा, अक्टूबर 8 -- धुरकी। थाना अंतर्गत पनघटवा डैम में पानी भर जाने लोग दो से तीन फीट पानी से होकर आवागमन कर रहे हैं। बच्चों का स्कूल भी बंद हो गया है। मंगलवार को तुरीमुंडा निवासी 32 वर्षीय सिंधु सिंह खरवार बाइक से छलका पार होने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उससे वह गिरकर घायल हो गया। घटना के बाद युवा समाजसेवी मनोज कुमार सिंह, गौतम कुमार रवि, बीडीसी सुरेंद्र गुप्ता व अभिषेक कुमार ने सहयोग कर अस्पताल भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...