दरभंगा, अक्टूबर 29 -- सिंहवाड़ा। शोभन-एकमी बाईपास किनारे शोभन में अधवारा समूह की खिरोइ नदी में छठ घाट पर बालक के डूबते ही अफरातफरी की स्थिति हो गई। घाट पर चारों ओर चीख-पुकार मचने के बाद सन्नाटा पसर गया। छलकते आंसुओं को लेकर श्रद्धालुओं ने छठी माई को संध्या अर्घ्य अर्पित किया। घाट पर न तो दीप जलाए गए, न ही कहीं किसी पटाखे की गूंज सुनाई दी। लोगों ने जैसे-तैसे संध्या अर्घ्य अर्पित किया। सुबह के अर्घ्य देने के समय तक जब बालक का पता नहीं चला तो ग्रामीण और अधिक मायूस हो गए। जैसे-तैसे कुछ लोगों ने नदी किनारे घाट पर रस्म पूरी की। उपकारा बेनीपुर में कैदियों ने किया व्रत बेनीपुर। उपकारा बेनीपुर में आधा दर्जन से अधिक विचाराधीन कैदियों ने चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व मनाया तथा अस्ताचलगामी व उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया। जेल सूत्रों के मुताबिक सात ब...