गया, दिसम्बर 14 -- आमस थाना क्षेत्र के अकौना गांव के पास जीटी रोड दक्षिणी लेने के किनारे रविवार को छर्री लदा एक हाइवा पलट गया। इसमें वाहन का चालक साधारण रूप से घायल हो गया। जिसे पास के निजी क्लिनिक में इलाज कराया गया। जानकारी के अनुसार जीटी रोड चौड़ीकरण के भरावट की जमीन धस के कारण हाइवा असंतुलित होकर पलट गया। इसके बाद देखनेवालों की भीड़ लग गई। बाद में मजदूरों से छर्री को खाली कराकर क्रेन की मदद से वाहन को उठाकर हटाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...