अलीगढ़, जून 25 -- छर्रा, संवाददाता। थाना गंगीरी क्षेत्र के गांव मऊपूरा निवासी धर्मेंद्र पुत्र रामावतार और उसकी मां अंगूरी देवी आज दोपहर बाइक से नोएडा जा रहे थे। अभी वह थाना छर्रा क्षेत्र के अंतर्गत गुप्ता मोड़ के पास ही पहुंचे थे कि सामने से आ रही मेक्स गाड़ी को बचाने के चलते बाइक असंतुलित हो गई, जिसके चलते बाइक पर बैठे मां-बेटे जमीन पर गिर कर घायल हो गए। राह चलते लोगों ने एंबुलेंस को सूचना दी सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से उन्हें कस्बा के सरकारी अस्पताल इलाज के लिया लाया गया, जहां दोनों को गंभीर अवस्था के चलते इलाज के लिए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया है। धर्मेंद्र नोएडा में नौकरी करता हैं और आज वह अपनी मां के साथ जा था। महिला के सर और हाथ में चोट आई है, जबकि उसके बेटे के पैर सर आदि जगह चोट हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...