अलीगढ़, सितम्बर 6 -- छर्रा में रामलीला का मंचन 17 से 6 अक्टूबर तक छर्रा, संवाददाता। नगर के शिव मंदिर सब्जी पैंठ में मैदान में लगने वाली ऐतिहासिक रामलीला का मंचन इस बार भी गत वर्षों की भांति भी 17 सितंबर से 6अक्टूबर 2025 तक किया जाएगा। नगर में होने वाली रामलीला महोत्सव का आयोजन 20 दिनों तक किया जा रहा है, जिसे देखने के लिए कस्बा ही नहीं आसपास के अलावा दूर-दराज के क्षेत्रों से महिलाएं-पुरुष हजारों की संख्या में आते हैं। 17 सितंबर को रामलीला का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक ठाकुर रवेंद्र पाल सिंह द्वारा किया जाएगा, जिसमें श्री गणेश पूजन के साथ, रामायण पूजन, नाटक श्रवण कुमार का आयोजन किया जाएगा। 18 तारीख को रावणादि जन्म, 19 को श्री राम जन्म, 22 तारीख को रावण बाणासुर संवाद, धनुष यज्ञ, 23 सितंबर को दिन में भगवान रामचंद्र जी की बारात का नगर भ्रमण, रा...