अलीगढ़, सितम्बर 2 -- छर्रा, संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव कमलाबाद में करंट लगने से एक अधेड़ की मौत हो गई, जिससे परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव कमलाबाद निवासी 45 वर्षीय बीरी सिंह पुत्र बालकिशन रविवार रात अपने घर पर सो रहा था। परिजनों के अनुसार रात करीब 10 बजे वह लघुशंका के लिए उठा था। तभी उसका हाथ दीवार से छुल गया, जिसमें पहले से ही करंट आ रहा था। करंट का झटका लगने से नीचे गिरने के कारण उसका पैर कूलर से टच हो गया, जिससे करंट लगने से वह अचेत हो गया। यह देख परिजनों के होश उड़ गए। वे उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल ले गए, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, सूचना मिलने पर थाना पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि बीर...