अलीगढ़, नवम्बर 4 -- छर्रा। भाकियू के पूर्व जिला सचिव चौधरी नवाव सिंह के नेतृत्व मे जिला विकास अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी गंगीरी को जनपद अलीगढ़ की नई तहसील छर्रा को वनाने के लिए मुख्यमंत्री के नात ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में कहा गया है छर्रा नगर पंचायत जिले की सबसे अधिक आबादी वाली पंचायत है। अगर छर्रा को नई तहसील बनाया जाता है तो करीब पांच लाख लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। चौधरी नवाव सिंह के नेतृत्व मे भाजपा कार्यकर्ता रक्षपाल सिंह, गजराज, अमर सिंह, लखमी, रियाजुद्दीन, राजबीर सिंह, थान सिंह, मोहनलाल, राम सिंह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...