अलीगढ़, जुलाई 15 -- छर्रा,संवाददाता। नगर पंचायत जिला अलीगढ़ की सबसे प्राचीन और सबसे बड़ी नगर पंचायत है। सोमवार को छर्रा क्षेत्रीय विकास मंच के तत्वाधान में हाथरस सांसद अनुप वाल्मीकि, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री राजवीर सिंह उर्फ राजू भइया, जिलाध्यक्ष भाजपा कृष्ण पाल सिंह लाला,को एक ज्ञापन छर्रा को तहसील बनाओ को लेकर दिया गया। बताया कि छर्रा को तहसील बनाने को लेकर आन्दोलन कई वर्षों से चल रहा है। तहसील अतरौली के सबसे अन्तिम गांव मल्सई की दूरी 45 किमी हैं जिससे मल्सई के आस-पास के गांव के लोगों को अतरौली तहसील पहुंचने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। छर्रा नगर में पांच से अधिक राष्ट्रीयकृत बैंक, प्रदेश की तीसरे नंबर की अनाज मंडी, एक राजकीय कन्या, एक अर्ध सरकारी एवं 10 निजी इन्टर कालेज, एक राजकीय एवं चार निजी महाविद्यालय, सामुदायिक स्वास्थ...