हाथरस, मई 25 -- हाथरस। बजरंग दल के लगभग पन्द्रह कार्यकर्ताओं को हर्षित गौड विभाग सह संयोजक के नेतृत्व में हाथरस बस स्टैंड से अंग वस्त्र पहनाकर छर्रा हरिगढ़ के लिए भेजा गया। इस अवसर पर हर्षित गौड़ ने बताया कि छर्रा में प्रांत का बजरंग दल प्रशिक्षण वर्ग 25 मई से 1 जून तक चलेगा,जिसमें हाथरस से 15, सिकंद्राराऊ से 5 सासनी से 7 और दिनांक 25तक लगभग 30से 40 की संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंचेंगे। प्रशिक्षण वर्ग में कार्यकर्ताओं को सेवा, सुरक्षा और संस्कार के साथ-साथ राष्ट्रभक्ति, समाज सेवा, तथा त्रिशूल दीक्षाऔर शारीरिक व्यायाम का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर कपिल जिला संगठन मंत्री ,कैलाश कूलवाल जिला उपाध्यक्ष, पदम सिंह जिला उपाध्यक्ष, अनमोल सहित काफी भारत माता के जय घोष ,जय श्री राम, जयकारा वीर बजरंगबली, हर हर महादेव, जयकारा लगाते हुए...