अलीगढ़, जुलाई 26 -- छर्रा, संवाददाता। छर्रा को तहसील बनाओ अभियान के चलते आज कस्बा एक कई मोहल्लों में तहसील को लेकर प्रदर्शन किया गया उनकी मांग हे कि छर्रा को तहसील का दर्जा मिले बतादे की छर्रा को तहसील बनाने को लेकर कस्बा ही नहीं आसपास के गांवो में प्रदर्शन जारी है क्षेत्रीय विकास मंच के तत्वाधान में कस्बा छर्रा के सिनेमा रोड मोहल्ला ब्रह्मानपुरी, सुनारान में लोगों ने छर्रा को तहसील बनाओ की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और माननीय मुख्यमंत्री जी से मांग की कि बिना देरी किये छर्रा को अलीगढ़ की छठवीं तहसील की घोषणा करें इस अवसर पर शबाना शहनाज निशा शमशाद शहजाद सलामत इमरान इरशाद आदि मौजूद थे छर्रा को तहसील को सभी मानक पूरे करता है। कई सरकारी कार्यालय भी छर्रा में मौजूद हैं,तहसील बनने से लाखों लोग इसका सीधा सीधा फायदा उठाएंगे। -अजीत चौहान छर्रा को...