गाजीपुर, सितम्बर 1 -- खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के गांव बहदिया गांव निवासी 27 वर्षीय युवक खेत के किनारे लगे खंभे के सहारे छरकी में दौड़ रहे करंट की चपेट में आने से झुलस गई। उसे परिवार के लोग सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। थाना क्षेत्र के क्षेत्र के गांव बहदिया निवासी 27 वर्षीय उमाकांत यादव पुत्र हरदेव यादव सोमवार सुबह अपने खेत पर गोबर फेंकने गया था। बिजली के खंभे में लगी छरकी में करंट उतरने से उसकी चपेट में आ गया। वह छटपटाने लगा। चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंच गए और उसे किसी तरह से छुड़ाया। परिवार के लोग उसे आननफानन में सीएचसी पर ले गए,जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मां चिंता देवी, पिता हरदेव सहित भाइयों का रो रोकर बुरा हाल था। उमाकांत यादव छह भाई और पांच बहनों ...