हजारीबाग, फरवरी 10 -- इचाक प्रतिनिधि। प्रखंड के मुकदमा स्थित वन परिसर में छाबेलवा वन महोत्सव 15 फरवरी को मनाई जाएगी। जिसे लेकर जन जंगल जल जमीन बचाओ समिति के पदाधिकारी और सदस्य तैयारी में जुट गए हैं। महोत्सव की सफलता को लेकर प्रचार प्रसार संपर्क अभियान दीवाल लेखन पोस्ट पर्चा वितरण का कार्य जोरों पर है। मुक्तमा गांव के ग्रामीण और पर्यावरण प्रेमियों के सहयोग से बनाए जाने वाला छाबेलवा वन महोत्सव ऐतिहासिक हो इसे लेकर समिति से जुड़े लोग एडी चोटी का पसीना एक कर रहे हैं । कार्यक्रम में सांसद विधायक साथ हजारों की संख्या में स्कूली छात्र छात्राओं और ग्रामीण शामिल होने का उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...