सहारनपुर, मई 31 -- सिखों के पांचवें गुरु अर्जुन देव के शहीदी पर्व पर शुक्रवार को शहर में श्रद्धा और प्रेम का माहौल देखने को मिला। फ्रेंड्स मॉर्निंग क्लब ने नवाब गंज चौक स्थित अपने कार्यालय पर राहगीरों के लिए कच्ची लस्सी और शरबत की छबील लगाकर हजारों लोगों को गर्मी से राहत देने का काम किया। क्लब अध्यक्ष एमपी सिंह चावला ने बताया कि गुरु अर्जुन ने धर्म और मानवता की रक्षा के लिए कष्ट सहते हुए भी अपने विश्वास और संयम को नहीं छोड़ा। उन्होंने गुरुबानी के शब्द "तेरा भाना मीठा लागे" का उच्चारण करते हुए शहीदी को स्वीकार किया। इस दौरान सतीश कुक्कड़, राजेश गाँधी, हरीश ईशपुजानी, गुरजीत मल्होत्रा, गौरव मारवाह, विनोद वर्मा, अरविन्दर पाल सिंह चावला, बॉबी गुम्बर, नरेश मदान, अजय ठकराल, राकेश सचदेवा, संजय तनेजा, राजीव अरोड़ा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...