हरिद्वार, जून 5 -- हरिद्वार। गंगा दशहरा के पावन पर्व पर पुण्यदायी सेवा समिति न्यास की ओर से श्रीराम मंदिर चौक पर भगवान राम का पूजन कर मां गंगा के अवतरण दिवस पर छबील लगाई गई। राहगीरों और श्रद्धालुओं को मीठा शरबत वितरित किया गया। समिति अध्यक्ष रविंद्र गोयल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी हरिद्वार के प्राचीन स्थलों पर छबील का आयोजन किया गया। इस दौरान सचिव आनंद टुटेजा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विशाल गर्ग, संदीप मलिक, यशपाल, नीतिश शर्मा, रवि दत्त शर्मा, महेश, अजय पाठक, सुभाष शास्त्री, आशीष मेहता समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...