मुरादाबाद, मई 27 -- श्रीगुरुद्वारा सिंह सभा बिलारी में पांचवें श्री गुरु अर्जन देव सिंह के शहीदी पर्व से पूर्व 20 मई से 29 मई तक रोज 4:30 से शाय: 6 बजे तक सुखमनी साहिब का पाठ व अरदास के बाद छबील लगाकर सभी को ठंडा शरबत पिलाया गया। इस अवसर पर बहन जी चरणजीत कौर, सरदार मनजीत सिंह खुराना, गुरजीत कौर, सुनीता चावला, तिलक राज चांदना, सरदार सुरजीत सिंह,मगन लांबा, कबीर लांबा, अमरजीत सिंह, सोनिया, अनमोल, आशु, जसवीर कौर, सरदार प्रिंस,यशवीर सिंह, कुलवंत सिंह, गोल्डी सिंह, मोहिनी ग्रोवर, प्रिया चांदना, अभिषेक आदि आसपास क्षेत्र के दुकानदार और गुरु भक्तों ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...