बांदा, मई 31 -- बांदा। संवाददाता छप्पर की मरम्मत करते समय बल्ली टूट जाने से किसान नीचे आ गिरा उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देहात कोतवाली क्षेत्र के लामा गांव निवासी 52 वर्षीय रामजियावन शनिवार सुबह अपने छप्पर की मरम्मत कर रहा था। बल्ली टूट जाने से वह नीचे पत्थर पर आ गिरा, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पुत्र ललित ने बताया कि उसका पिता किसानी करता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...