बस्ती, नवम्बर 4 -- मखौड़ाधाम। परसरामपुर थानाक्षेत्र के दुफेड़ी गांव में बीती रात एक बुजुर्ग का शव रिहायशी छप्पर में फंदे के सहारे लटकता मिला। सोमवार की सुबह ग्राम प्रधान की सूचना पर मौके पर पहुंची परसरामपुर थाने पुलिस ने मृतक के घरवालों से पूछताछ की। शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक रविवार शाम दुफेडी निवासी मघई (57) का परिवार खाना खाने के बाद सो गया। देर रात उनकी पत्नी जागी और पशुशाला में बंधी भैंस को देखने के लिए गई। वहां पहुंची तो मघई को रस्सी के सहारे लटकता देख अवाक रह गईं। उसने शोर मचाना शुरू किया तो परिवार तथा आसपास के लोग एकत्र हो गए। घर पर मृतक के साथ उनकी पत्नी, एक बेटी और दो बहुएं रहती हैं। दो बेटे शहर रहकर मेहनत मजदूरी करते हैं, तथा छोटा बेटा घर पर रहकर पिता के काम में हाथ बंटाता है। चर्चा है कि ...