बाराबंकी, जून 12 -- टिकैतनगर। थाना टिकैतनगर अंतर्गत ग्राम फत्तापुर कला में बुधवार देर शाम अज्ञात कारण से गांव के निवासी अमर बहादुर सिंह के घर के दरवाजे पर बने छप्पर में एकाएक आग लग गई। उक्त बैठका से उठते धुएं को देख अमर बहादुर सिंह ने उसे बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन कोई सफलता उनके हाथ न लगी। बल्कि आग की तेज लपटों की जद में आने से वह भी बुरी तरह से झुलस गए। जिनको ग्रामीणों ने उदईमऊ स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया है। वहीं आग ने जल्द ही आग ने बगल के भंडारित अनाज को भी अपने आगोश में लेते हुए जल्द ही और विकराल रूप धारण कर लिया। आग की सूचना पाते ही घटनास्थल पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों की मदद से घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद जाकर आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक मौके पर रखा अनाज और दरवाजे पर रस्सी से बंधे दो गौ...