शामली, नवम्बर 6 -- नगर के मोहल्ला शाहविलायत में छप्पर में लगी आग में झूलसी एक भैंस की मौत हो गयी है। मामले में पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ थाना भवन थाने में तहरीर दी थी। नगर के मोहल्ला शाहविलायत निवासी राजकुमार के छप्पर में अज्ञात के द्वारा आग लगा दी थी। जिसमें पीड़ित की भैंस बुरी तरह झुलस गई थी गुरुवार को आग में झुलसी एक भैंस ने दम तोड़ दिया जिससे उसकी मौत हो गई। राजकुमार पुत्र विजयपाल ने थाने में तहरीर दी थी कि गत 31 अक्टूबर की शाम वह किसी कार्यवश बाजार गया हुआ था जबकि परिजन घर पर मौजूद थे। उसके बच्चे अपने-अपने काम में व्यस्त थे। इसी दौरान घर में किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके छप्पर में आग लगा दी। देखते ही देखते छप्पर में रखा सामान जल गया आग की लपटों में उसकी दुधारू भैंस व तीन छोटी कटिया भी झुलस गईं। एक भैंस की हालत गंभीर थी।

हिंदी हिन्दुस्...