प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 12 -- बाबागंज, संवाददाता। महेशगंज थाना क्षेत्र के जोखू का पुरवा गांव निवासी मधुसूदन मिश्र के घर के सामने बने छप्पर में गुरुवार आधी रात अचानक आग लग गई। जब तक जानकारी हुई आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। शोर सुनकर गांव के लोग पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। छप्पर में रखा चारा भूसा समेत काफी सामान जल गया। छप्पर में बधे मवेशी भी गंभीर रूप से झुलस गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...