कौशाम्बी, अप्रैल 26 -- तहसील क्षेत्र के तियरा जमालपुर गांव का दुर्गा प्रसाद पुत्र दुखई किसान है। शनिवार की दोपहर वह और उसके परिवार के सदस्य खेतों की ओर गए थे। इस दौरान उसके घर के बाहर बने छप्पर में संदिग्ध दशा में आग लग गई। इसकी चपेट में आने से छप्पर के नीचे बंधी तीन बकरियों की मौत हो गई। गृहस्वामी की पत्नी इंद्रादेवी आग बुझाने के प्रयास में गंभीर रूप से झुलस गईं। पुलिस ने उसे एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना की जानकारी हल्का लेखपाल को दे दी गई है। करारी इंस्पेक्टर विनीत सिंह का कहना है कि आग कैसे लगी, इसकी जांच कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...