शाहजहांपुर, दिसम्बर 8 -- थाना क्षेत्र के बुजुर्ग महिला ने उसके छप्पर में आग लगाने का आरोप लगाते हुए दबंगो के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की। थाना क्षेत्र के गांव सुनारा बुजुर्ग निवासी मुन्नी देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने 6 दिसम्बर की रात करीब तीन बजे मेरे छप्पर में आग लगा दी। उस समय वह छप्पर के नीचे ही सो रही थी। जब आग की लपट तेज हुई तो देखा कि छप्पर पूरी तरह से आग की चपेट में आ गया है। जिसके बाद जैसे तैसे छप्पर से बाहर निकल कर जान बचाई और मदद के लिए आवाज लगाई। चीख पुकार सुनकर गांव के लोग इकट्ठा हो गए ओर आग को बमुश्किल शांत किया। जिसके बाद मुन्नी देवी ने 112 डायल कर मौके पर पुलिस बुलाई। मुन्नी देवी ने बताया कि इससे पहले भी दबंगो ने छप्पर में आग लगाई थी। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर दबंगो पर कार्यवा...