प्रतापगढ़ - कुंडा, मार्च 23 -- प्रतापगढ़ /पट्टी, संवाददाता। गर्मी बढ़ने के साथ हवाएं चलने से रविवार को जिले में पांच स्थानों पर आग लग गई। पट्टी के परमी पट्टी में आग से जलकर नौ बकरियां मर गईं। कंधई थाना क्षेत्र के परमी पट्टी गांव निवासी अनुसूचित जाति के राधेश्याम का घर बाग के सामने है। दोपहर 1:30 बजे बाग के सरपत में आग लगाई गई थी। उसकी चिनगारी से राधेश्याम के छप्पर में आग लग गई। आग की लपटें तेजी से बढ़ने लगीं। ग्रामीणों ने आग पर काबू करने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर आग काबू पाया। इस घटना में नौ बकरियां जलकर मर गईं। गृहस्थी के सामान के साथ ही राशन भी जल गया। नगर कोतवाली क्षेत्र के बराछा स्थित गोशाला के पास स्थित बांस की कोठ में रविवार दोपहर आग लग गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेडकर्मियों ने आग प...