पीलीभीत, अप्रैल 3 -- कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव इटौरिया निवासी वीरवल वर्मा के छप्पर पोश घर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। जब तक आग पर काबू पाया जा सका तब तक आग में सब कुछ जला कर रख हो गया। गांव के रहने वाले वीरवल की पुत्रवधू लीलावती पत्नी जितेंद्र बैंक ऑफ़ बड़ौदा मधवापुर की बैंक सखी है। वह बैंक ऑफ़ बड़ौदा के खातों का लेनदेन अपने घर पर रहकर ही करती है। बुधवार को अचानक लगी आग से एक लैपटॉप, दो डिवाइस, एक काउंटर, एक तख्त, तीन चारपाई,एक साइकिल, 20 किलो गेहूं, 25 हजार रुपये की की नगदी सहित घरेलू सामान जल कर रख हो गया।जैसे तैसे ग्रामीणों की सहायता से आप पर काबू पाया गया। आग लगने के बाद सारा रखा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने से लगभग एक लाख का नुकसान हुआ है। सूचना पर गजरौला थाना क्षेत्र की ज...