गौरीगंज, फरवरी 17 -- अमेठी। स्थानीय कोतवाली के अंतर्गत बेनीपुर गांव निवासी हरिकरन कनौजिया ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने अपनी पट्टे की जमीन पर छप्पर रखा था। जिसे गांव के ही कुछ लोगों ने उखाड़कर फेंक दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि विवादित जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद है। दूसरे पक्ष द्वारा करवाए जा रहे निर्माण को पुलिस ने रोकवा दिया था। राजस्व कर्मियों द्वारा जमीन की पैमाइस के बाद मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...