बिजनौर, अप्रैल 29 -- गांव सादातपुर गढ़ी निवासी शमीम अहमद के परिवार में रविवार को शादी कार्यक्रम था। शाम को छप्परनुमा कच्चे घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। धुंआ उठता देख लोग मौके की ओर दौड़े और आग को बुझाने का प्रयास किया। तेज हवा के चलते आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आग की चपेट में आकर शमीम के छप्परनुमा घर में रखा गेहूं और भूसा जलकर राख हो गया। पशुशाला में बंधी दो भैंस झुलस गई। आग लगने के कारण का पता नहीं लग पाया है। पीड़ित ने मुआवजे की मांग को लेकर राजस्व विभाग को सूचना दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...