गोंडा, सितम्बर 21 -- छपिया। शारदीय नवरात्रि के मद्देनजर मसकनवा कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में नव दुर्गा की तैयारियां जोरों पर है । मसकनवा कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्गा मूर्तियों की स्थापना के लिए पंडाल सजाया जा रहा। क्षेत्र के हथियागढ़ बाजार, गडरही, छपिया, परसा तिवारी, फुटहिया, चांदनी चौक, तालागंज ग्रंट, भोपतपुर में मूर्तियों की स्थापना की जायेगी। भगवान घनश्याम महराज की जन्मस्थली स्वामिनारायण मंदिर के महंत देव स्वामी, गुरु जगत प्रकाश स्वामी और कोठरी विष्णु स्वामी ने बताया कि नव दुर्गा की तैयारियां पूरी कर ली गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...