मुजफ्फर नगर, जुलाई 16 -- छपार। छपार भी कांवड़ियों की भीड उमड़ने लगी है। हर हर महादेव व बम बम भोले के जयकारों से वातावरण शिवमय हो गया है। मंगलवार को कस्बे में भव्य व आकर्षक कांवड़ का तांता लगा रहा। कांवड़िए खोपड़ी व नरकंकाल से सजी कांवड लेकर आ रहे हैं, 11 शिवभक्त पालकी पर 350 से अधिक खोपड़ी व कंकाल लगी कांवड़ हरिद्वार से हिसार लेकर जा रहे हैं। इसके अलावा शिवभक्त तिरंगे वाली कांवड़ लेकर निकले हैं, जिस पर भारत माता की जय, अमर बालिदानी सरदार भगतसिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, सुभाषचंद्र बोस आदि देशभक्तों की तस्वीरों के अलावा देवी देवताओं की फोटो भी लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...