मुजफ्फर नगर, जून 15 -- छपार में हाईवे स्थित टोल प्लाजा पर कई घंटे लगे जाम से सैकड़ों गाड़ियां फंस गईं। जिस कारण कार स्वामियों व टोल कर्मियों के बीच कई बार झड़प भी हुई। जाम के दौरान वाहन स्वामियों ने टोल कर्मियों पर देरी से टोल वसूलने का आरोप लगाते हुए हंगामा भी किया। गर्मियों की छुट्टी के चलते दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, गुजरात आदि स्थानों से हजारों लोग अपने वाहनों से पहाड़ी इलाकों हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून, मसूरी, केदारनाथ आदि धामों पर घूमने के लिए जाते हैं। रविवार के दिन वापसी में ज्यादातर वाहन एक साथ आगे पीछे निकलते हैं। हाईवे स्थित छपार टोल प्लाजा पर जाम की स्थिति बन गयी, जिस कारण रविवार के दिन सैकड़ों वाहन एक साथ टोल प्लाजा पर फंस गए। हाईवे स्थित टोल प्लाजा पर कर्मचारियों के अभाव व सिस्टम में खराबी व अव्यवस्थाओं के चलते ...