मुजफ्फर नगर, सितम्बर 25 -- बुढाना। छपार टोल प्लाजा पर एक डिप्टी मैनेजर की हत्या के बाद उपजे विवाद में सर्व समाज के लोगों की पंचायत हुई। जिसमें टोल पर धरना दे रहे मांगेराम त्यागी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा डीएम व एसएसपी से मिलकर मांगेराम त्यागी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कराने की घोषणा की गई। कस्बे के डाक बंगले पर आयोजित पंचायत में गठवाला खाप के थांबेदार बाबा श्याम सिंह ने कहा कि एक राष्ट्रीय अध्यक्ष का कर्तव्य पीड़ितों की मदद करना होता है न कि घमंड दिखाना। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि वह माहौल बिगाड़ना जारी रखते हैं, तो उनका इलाज कर दिया जाएगा। मलिक ने प्रशासन से त्यागी को धरने से उठाकर जेल में डालने की भी अपील की। बैठक में कपूरगढ़ के प्रधान कलीराम , पूर्व प्रधान बिजेंद्र मलिक, मुकेश, ठा. दीपक, सुशील सैनी, मनोज प्र...