मुजफ्फर नगर, अगस्त 12 -- छपार। छपार टोल प्लाजा के पास सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा मिला। जिसके पास से जहरीले पदार्थ के पैकेट भी मिले हैं। जिसकी मौत जहरीले पदार्थ के सेवन से हुई। वह रविवार शाम को परिजनों से नाराज होकर घर से निकला था। सोमवार सुबह को हाईवे किनारे ताजपुर कट के पास एक 27 वर्षीय युवक का शव पड़ा था। उसके पास जहरीले पदार्थ का खाली पैकेट भी पड़ा मिला। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की शिनाख्त का प्रयास किया। जिसकी शिनाख्त 27 वर्षीय वंश उर्फ शुभम पुत्र जगवीर सिंह चौहान निवासी शिवविहार कालोनी थाना कनखल जनपद हरिद्वार उत्तराखंड के रुप में हुई। जो रविवार शाम को परिजनों से नाराज होकर घर से निकल गया था। परिजन उसकी तलाश में लगे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी विकास यादव ने बताया कि युवक की मौत ...