मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 3 -- छपार टोल प्लाजा का टेंडर साउथ एशियन टोलवेज प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी को मिला है। शुक्रवार को कम्पनी के प्रबंधक विवेक भारद्वाज एनएचएआई के अधिकारियों के साथ धरने पर बैठे कर्मचारियों के पास पहुंचे। प्रबंधक ने सभी कर्मचारियों को दोबारा नौकरी पर रखने और 30 प्रतिशत वेतन वापस न लेने और मृतक डिप्टी ट्रोल मैनेजर अरविन्द पाण्डेय की पत्नी को वेतन देने की घोषणा की। त्यागी ब्राह्मण भूमिहार समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने कहा कि यह सर्वसमाज की जीत है। 12 दिनों से धरने पर बैठे कर्मचारियों को उनका हक मिल गया है। उन्हें 12 दिनों की तनख्वाह भी मिलनी चाहिए। सीओ सदर डा. रविशंकर ने कहा कि कर्मचारियों की सभी मांगे मान ली गई, जिसके चलते धरना समाप्त हो गया है। इस अवसर पर राजेन्द्र सिंह पोपी प्रधान, बबलू प्रधान, शुभम रेत्तानग...