मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 3 -- मीनापुर। छपरा हाईस्कूल के जीर्णोद्धार को लेकर मकसूदपुर पंचायत के मुखिया वरुण कुमार ने डीएम को पत्र लिखा है। उन्होंने विद्यालय के लिए एक मॉडल भवन और पुराने जर्जर हो चुके भवन को नये सिरे से पुनर्निर्माण कराने की मांग की है। बताया कि विद्यालय में 781 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं। मुखिया ने बताया कि विद्यालय का भवन लगभग 70 वर्ष पुराना होने से खतरनाक हो गया है। यहां कभी भी हादसा हो सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...