छपरा, सितम्बर 26 -- स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान में आठ सौ से अधिक मरीजों का इलाज छपरा सदर अस्पताल की इमरजेंसी बिल्डिंग को सजाया गया था छपरा, हमारे संवाददाता। स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत शुक्रवार को सदर अस्पताल में हुई। इसमें आठ सौ से अधिक मरीजों का इलाज किया गया। सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिंह ने बताया कि ये शिविर आयुष्मान आरोग्य मंदिर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल व अन्य नामित संस्थानों में आयोजित किए जा रहे हंै। इन शिविरों में महिला फाइलेरिया मरीजों के लिए गतिविधियां भी की जा रही हैं। डायबिटीज व हाई ब्लड प्रेशर की स्क्रीनिंग, एनीमिया जांच और स्वयं-स्वच्छता व स्वयं-देखभाल पर परामर्श, एमएमडीपी स्व-देखभाल अभ्यास का प्रदर्शन और मरीजों को किट का वितरण, जरूरतमंद मरीजों को उच्च स्तरीय ...