छपरा, फरवरी 23 -- छपरा/ दिघवारा/ मशरक। संत निरंकारी मिशन ने सफाई अभियान चला कर लोगों को स्वच्छता का महत्व बताया। रिविलगंज क्षेत्र के सेमरिया स्थित श्रीनाथ बाबा सरयू घाट पर संत निरंकारी मिशन छपरा की ओर से अमृत महोत्सव के अवसर पर विशेष स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया। सरयू नदी में कचरा न डालने की अपील की गयी। मिशन के संचालक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि यह अभियान रविवार को पूरे देश में चलाया गया। अनूप कुमार सिंह,रंजीत कुमार प्रसाद,संजय सिंह,पवन सिंह,विकाश कुमार,मुकेश कुमार, सरस्वती देवी,नमिता देवी,श्वेता कुमारी व अन्य थे। अभियान की शुरुआत मिशन के लोगो ने प्रार्थना और कार्यपालक अधिकारी डॉ किशोर कुणाल,स्वच्छता पदाधिकारी साक्षी सिंह व मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मुकेश कुमार सोनू आदि लोगों को सम्मानित कर किया उधर निरंकारी मंडल दिघवारा शाखा द्वारा...