गोरखपुर, नवम्बर 7 -- गोरखपुर। यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए 05093/05094 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस वाया गोरखपुर स्पेशल का संचलन एक फेरे के लिए किया जाएगा। यह जानकारी सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि 05093 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल 09 नवम्बर को छपरा से रात 10.45 बजे प्रस्थान कर देर रात 2.25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यहां से प्रस्थान कर दोपहर 12.00 बजे एलटीटी पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05094 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा पूजा स्पेशल 11 नवम्बर को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दोपहर 2 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन देर रात 1.45 बजे छपरा पहुंचेगी। इस ट्रेन में 22 कोच लगाए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...