मधुबनी, मई 1 -- खजौली, निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र की महुआ एकडारा पंचायत के वार्ड-2 छपराढी गांव में योजना विकास विभाग द्वारा दो करोड़ 67 लाख रूपये की लागत से पंचायत सरकार भवन का निर्माण शुरू हुआ है। विभाग के एसडीओ राकेश कुमार के देख-देख में निर्माण कार्य हो रहा है। पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए सीओ डेजी सिंह ने दो एकड़ 56 डिसमिल जमीन सीमांकन कर भवन निर्माण विभाग को उपलब्ध कराया है। पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य होने से ग्रामीणों में हर्ष है। छपराढी गांव निवासी सेवा निवृत शिक्षक युगल राम, राम कृपाल यादव, शिव शंकर यादव, नथुनी यादव, सोहन यादव ने बताया कि महुआ एकडारा पंचायत के छपराढी चैक के पास पहले से हॉस्पिटल, पैक्स गोदाम, उद्योग भवन सहित उच्च माध्यमिक विद्यालय है । अब पंचायत सरकार भवन निर्माण हो जाने से पंचायत के लोगो को एक ही जगह पर सा...